नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि एक बदमाश के डर के कारण एक युवक ने खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आक्रोषित परिजनों ने थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक जतिन अपने परिवार के साथ सी-4 सुल्तानपुरी इलाके में रहता था. युवक अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए सौफा बनाने का काम करता था. परिजनों की मानें तो तीन साल पहले ही जतिन की शादी हुई थी. परिवार में माता पिता,पत्नी और दो छोटे भाई-बहन हैं. सूत्रों के अनुसार, सुल्तानपुरी पुलिस को बीते रविवार की शाम को जतिन की खुदुकशी करने की पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad Murder Case : शक के चलते पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, वेब सीरीज देखकर वारदात को दिया था अंजाम
इस मामले में परिजनों ने सुल्तानपुरी थाने के बाहर न्याय की गुहार लगाते हुए प्रदर्शन किया. परिजनों ने बताया कि जतिन ने चार पांच दिन पहले इलाके में रहने वाले एक दिनेश नामक युवक से चालीस रुपये उधार लिए थे. रविवार सुबह दिनेश ने जतिन के साथ गाली गलौच की और उसे धमकी भी दी थी. परिजनों के मुताबिक उसकी दादी ने दिनेश को सौ रुपये यह बोल कर दे दिए थे कि अब जतिन के साथ झगड़ा नहीं करना. इसके बावजूद शाम को जब जतिन काम करके घर जा रहा था, तो दिनेश ने एक बार फिर उसके साथ मारपीट करके धमकी दी. इस बात से जतिन काफी घबरा गया और उसने अपने पिता राजेश को मामले की जानकारी देकर बोला था कि दिनेश की शिकायत करवा दो.
ये भी पढ़ें : 3 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में फरार भगोड़े को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
परिवार ने यह आरोप लगाया कि जतिन दिनेश की धमकी से इतना घबरा गया था कि वह मानसिक रूप से परेशान और डर गया था. परेशान होकर जतिन ने अपनी जीवन लीला समाप्त करना ही उचित समझा. जतिन की पत्नी ने बताया कि दिनेश के खिलाफ पहले शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस वालों ने उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. अगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद उसका पति जतिन आज जिंदा होता.