नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को अपने हक के बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे 7 दिन का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक प्रशासन और सरकार ने कर्मचारियों का संज्ञान नहीं लिया है. इसी बीच कर्मचारी 15 जनवरी को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर से दिल्ली सचिवालय तक पैदल मार्च करने जा रहे हैं.
निगम कर्मचारियों को समय से वेतन जारी नहीं कर पा रहा
वहीं निगम कर्मचारियों के मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी नेता सदन ने साफ तौर पर कहा कि आज राजधानी दिल्ली की बिगड़ती व्यवस्था की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार है. क्योंकि दिल्ली सरकार आगामी निगम चुनाव के मद्देनजर राजनीति कर रही है. जिसकी वजह से आज निगम अपने कर्मचारियों को समय से वेतन जारी नहीं कर पा रहा है.
निगमों का फंड जबरन रोका जा रहा
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन ने साफ तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार निगम चुनाव के मद्देनजर राजनीति कर रही है, जिसके चलते निगमों का फंड जबरन रोका जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- SC की गठित कमेटी पर AAP का सवाल, अगली मीटिंग में PM के शामिल होने की मांग
दिल्ली सरकार नहीं चाहती कि राजधानी दिल्ली में व्यवस्था बनी रहे, जिसके चलते निगमों को परेशान किया जा रहा है. अपने हक के बकाया वेतन और एरियर के लिए दिल्ली सचिवालय तक मार्च करना निगम कर्मचारियों का अधिकार है. भाजपा शुरू से निगम कर्मचारी के साथ खड़ी है.