ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, किसानों को जंतर-मंतर पहुंचने से रोकने के लिए चेकिंग कर रही पुलिस - दिल्ली के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई

जंतर-मंतर पर बीती रात पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. दरअसल, प्रदर्शन को देखते हुए विभिन्न किसान संगठनों ने जंतर-मंतर जाने की घोषणा की थी. इसके बाद सुबह से ही दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है, जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

c
c
author img

By

Published : May 4, 2023, 4:22 PM IST

सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसके साथ ही सभी बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है, जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यात्री कई घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. दरअसल, आज जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों ने दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था. हरियाणा की तरफ से खिलाड़ियों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग आ सकते थे, इसलिए दिल्ली पुलिस आज गाड़ियों की गहन चेकिंग कर रही है.

नेशनल हाईवे नंबर 44 जो दिल्ली से पानीपत और चंडीगढ़ जाता है. यह हाईवे दिल्ली को हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से जोड़ता है. इस हाईवे पर कई लेन में गाड़ियां चलती है और काफी ट्रैफिक होता है. हाईवे पर बैरिकेट्स लगाकर चेकिंग की वजह से ट्रैफिक स्लो हुआ, जिस वजह से दिन के 12 बजे भी सिंघु बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है.

इसे भी पढ़ें: Wrestler Protest : दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, वाहनों की हो रही चेकिंग

जाम में फंसे यात्रियों का कहना है कि उनका दिल्ली में कार्यालय है, इसलिए वह हर रोज दिल्ली जाते हैं. पहलवानों के समर्थन से उनका कोई मतलब नहीं, लेकिन इस चेकिंग की वजह से वे घंटों से जाम में फंसे हैं. सिंघु बॉर्डर दिल्ली का सबसे संवेदनशील बॉर्डर है और यह हरियाणा के सोनीपत पानीपत और करनाल के साथ-साथ चंडीगढ़ को भी जोड़ता है, इसीलिए इसी बॉर्डर से होते हुए कई किसानों के आने की संभावना बनी हुई है, जिसके चलते पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया और बैरिकेडिंग लगाकर बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है.

दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस तैनात

बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण के खिलाफ यौन-उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने ओर बैठे हुए हैं. पहलवान लगातार लोगों से उनकी इस लड़ाई के उनके साथ खड़े होने के लिए दिल्ली आने की अपील कर रहे हैं. वहीं पहलवानों की अपील पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों सहित दिल्ली से सटे कई राज्यों से काफी लोगों के उनके समर्थन में दिल्ली आने की संभावना है. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टिकरी, झरोडा सहित दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और दिल्ली में आने वाली हर गाड़ियों की जांच की जा रही है, जिससे कि पहलवानों का ये प्रदर्शन व्यापक रूप न ले सके.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: किसानों के जंतर-मंतर पहुंचने की घोषणा के बाद बदरपुर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसके साथ ही सभी बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है, जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यात्री कई घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. दरअसल, आज जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों ने दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था. हरियाणा की तरफ से खिलाड़ियों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग आ सकते थे, इसलिए दिल्ली पुलिस आज गाड़ियों की गहन चेकिंग कर रही है.

नेशनल हाईवे नंबर 44 जो दिल्ली से पानीपत और चंडीगढ़ जाता है. यह हाईवे दिल्ली को हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से जोड़ता है. इस हाईवे पर कई लेन में गाड़ियां चलती है और काफी ट्रैफिक होता है. हाईवे पर बैरिकेट्स लगाकर चेकिंग की वजह से ट्रैफिक स्लो हुआ, जिस वजह से दिन के 12 बजे भी सिंघु बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है.

इसे भी पढ़ें: Wrestler Protest : दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, वाहनों की हो रही चेकिंग

जाम में फंसे यात्रियों का कहना है कि उनका दिल्ली में कार्यालय है, इसलिए वह हर रोज दिल्ली जाते हैं. पहलवानों के समर्थन से उनका कोई मतलब नहीं, लेकिन इस चेकिंग की वजह से वे घंटों से जाम में फंसे हैं. सिंघु बॉर्डर दिल्ली का सबसे संवेदनशील बॉर्डर है और यह हरियाणा के सोनीपत पानीपत और करनाल के साथ-साथ चंडीगढ़ को भी जोड़ता है, इसीलिए इसी बॉर्डर से होते हुए कई किसानों के आने की संभावना बनी हुई है, जिसके चलते पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया और बैरिकेडिंग लगाकर बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है.

दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस तैनात

बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण के खिलाफ यौन-उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने ओर बैठे हुए हैं. पहलवान लगातार लोगों से उनकी इस लड़ाई के उनके साथ खड़े होने के लिए दिल्ली आने की अपील कर रहे हैं. वहीं पहलवानों की अपील पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों सहित दिल्ली से सटे कई राज्यों से काफी लोगों के उनके समर्थन में दिल्ली आने की संभावना है. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टिकरी, झरोडा सहित दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और दिल्ली में आने वाली हर गाड़ियों की जांच की जा रही है, जिससे कि पहलवानों का ये प्रदर्शन व्यापक रूप न ले सके.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: किसानों के जंतर-मंतर पहुंचने की घोषणा के बाद बदरपुर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.