नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सीवर जाम होने से लोगों को होने वाली परेशानी का जायजा लेने के बाद दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने अब सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है कि वह इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट जमा करें. मंत्री ने सीवर से संबंधित शिकायतों पर जल बोर्ड और संबंधित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर ने क्या कार्रवाई की, इसकी रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह सोमवार को भेजने को कहा है.
बीते दिनों सीवर शिकायतों के मद्देनजर निरीक्षण करने पहुंचीं जल मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सीवर सुविधा जनता की बुनियादी जरूरत है. इसमें लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कई अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपना काम करें वरना कड़े परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. अब आदेश जारी कर मंत्री ने सभी जूनियर इंजीनियरों को प्रत्येक सोमवार को सीवर से संबंधित शिकायत दूर करने के लिए क्या कार्रवाई की इसकी रिपोर्ट मांगी है.
आतिशी ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर समस्या को देखा था, तब लोगों ने जल मंत्री से साझा करते हुए कहा कि लंबे समय से सीवर की सफाई न होने के कारण गलियों में सीवर का गंदा पानी बहता है. इससे बहुत परेशानी होती है और जब लोग अधिकारियों से इस विषय में शिकायत करते हैं तो लोग इसे नजरअंदाज करते है. बार-बार शिकायतों के बावजूद सीवर समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और अधिकारी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है.
औचक निरीक्षण के दौरान जल मंत्री ने पाया कि कई गलियों में सीवर का पानी सीवर के बाहर बह रहा है, इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है और गालियां भी क्षतिग्रस्त हो रही है. उन्होंने अधिकारियों की कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि एक्सपर्ट्स और तकनीक की मदद से पूरे इलाके में जल्द से जल्द सीवर लाइनों को साफ करवाया जाए और सभी संबंधित अधिकारी रोजाना ग्राउंड विजिट करें.