नई दिल्ली: दिल्ली के हिरणकी गांव में नालियों का पानी सड़क पर आने से लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं. लोगों का चलना तक मुश्किल हो गया है. गंदगी वाले इस पानी से लोगों को बीमारियों का भी डर सता रहा है. साथ ही ये गंदा पानी गांव के तालाब में जाकर उसे प्रदूषित कर रहा है.
दरअसल पिछले कई दिनों से हिरणकी गांव में जलभराव की समस्या बनी हुई है. नाली का गंदा पानी सड़कों पर आ चुका है, जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
प्रशासन पर लगे आरोप
इस गंदे पानी से निकलते हुए कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं और चोटिल हो चुके हैं. जिस रास्ते पर पानी भरा हुआ है, वह तीन गांव को जोड़ता है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा गंदे पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव की लगभग सभी नालियां टूटी पड़ी हैं, जिसकी वजह से पानी सड़कों पर आ जाता है. लोगों ने कई बार इस बाबत शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है.
पढ़ें- दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन का एलान, 28 फरवरी को MCD की 5 सीटों पर होंगे उपचुनाव
तालाब में जा रहा है गंदा पानी
हिरणकी गांव में बना हुआ तालाब पूरी तरह दूषित हो चुका है. ये पानी जानवरों के पीने लायक भी नहीं बचा है. बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे कि तालाबों में गंदा पानी नहीं जाना चाहिए. बावजूद इसके गांव में सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.