नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Municipal elections in Delhi) को लेकर चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव के लिए दिल्ली में 13,638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. वहीं पुलिस स्टेशनों में टेंट भी बनाए गए हैं. गोविंदपुरी इलाके में भी टेंट लगाकर पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहाँ पर दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान कराया जाएगा. यहां तमाम सुविधाएं मतदान को लेकर उपलब्ध कराई गई हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 वार्डो में 1349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज रविवार को दिल्ली के कुल 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे. चुनाव आयोग के द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. मॉडल पोलिंग स्टेशन के साथ-साथ पिंक पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं. इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. साल 2017 के नगर निगम चुनाव में दिल्ली में करीब 54% मतदान हुआ था. इस बार की बात करें तो यह मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है. हालांकि कई सीटों पर छोटे दल और निर्दलीय प्रत्यासी भी लड़ाई में मजबूत दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MCD Election: चुनाव आयोग वोटरों को जागरूक करने में जुटा, फर्स्ट टाइम वोटर्स में है जबर्दस्त क्रेज
बता दें, राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव बीते मार्च महीने में ही हो जाना था, लेकिन नगर निगम के एकीकरण की वजह से चुनाव में देरी हुई है. आज रविवार को मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर शाम के 5:30 बजे तक चलेगा, जिसको लेकर तमाम तैयारियां चुनाव आयोग के द्वारा की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप