नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के नत्थूपुरा में करीब एक महीने पहले 11 सितंबर को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला और उसके 9 महीने के छोटे बच्चे की मौत हो गई थी, लेकिन इस मामले में पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
आंचल नाम की 20 वर्षीय महिला अपने छोटे बच्चे नक्श और भतीजी के साथ घर से दवाई लेने के लिए नत्थूपुरा मार्केट की तरफ गई थी. तभी अचानक एक जर्जर मकान का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसमें यह तीनों दब गए. आसपास के लोगों ने परिवार को जानकारी दी. इसके बाद घायल हालत में तीनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां आंचल और उसके 9 महीने के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं भतीजी के पैर में फ्रैक्चर हो गया और उसके पैर की हड्डी चार जगह से टूट गई. इस बात को 1 महीने के आसपास का वक्त होने वाला है, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई.
गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड से 40 फीट नीचे गिरी बाइक, दो की मौत
परिवार को यह तक नहीं मालूम कि पुलिस इस मामले में क्या कर रही है और अभी तक इस हादसे के लिए जिम्मेदार मकान मालिक को भी गिरफ्तार नहीं किया गया. यहां तक कि कई बार फोन करने और थाने के चक्कर काटने के बाद उन्हें यह मालूम पड़ा कि अभी तक केवल एक ही व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसे कहीं न कहीं पुलिस का लचर रवैया कहा जाएगा, जिससे दुखी परिवार परेशान है. परिवार का कहना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. उनकी मांग है कि उनकी बहू और पोते की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाय.