ETV Bharat / state

नगर निगम चुनावः बुराड़ी पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी - Uttarakhand CM Pushkar Dhami reached Burari

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को बुराड़ी इलाके में पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:22 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को बुराड़ी इलाके में पहुंचे. उन्होंने वेस्ट कमल विहार में जनता से बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की अपील की. बुराड़ी वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 6 में बड़ी संख्या में हिमाचल और उत्तराखंड के जुड़े लोग रहते हैं, जिसके चलते उत्तराखंड के सीएम को यहां भेजा गया.

पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए वादों की याद दिलाई. उन्होंने जहां एक ओर केंद्र सरकार द्वारा किए गए काम गिनाए, वहीं, दूसरी ओर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए महिला सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक के सभी वह वादे याद दिलाए, जो दिल्ली सरकार द्वारा पूरे नहीं किए जा सके हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

बता दें, इससे पहले यहां की महिलाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का विरोध किया था. महिलाओं का कहना था कि अंकिता भंडारी मामले में दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिली है और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं, जो सरासर गलत है. इसी बात से नाराज उत्तराखंड से जुड़ी महिलाएं बैनर लेकर सड़कों पर उतरीं और धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार के लिए पहुंचने से पहले बुराड़ी इलाके में महिलाओं ने किया पुष्कर सिंह धामी का विरोध

उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता मामले में सरकार का रवैया ढीला-ढाला रहा है. दिल्ली में चुनाव आया तो यहां पहाड़ी वोटरों को लुभाने के लिए पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसे गलत राजनीति ठहराते हुए महिलाओं ने पुष्कर सिंह धामी का विरोध किया और अंकिता भंडारी के दोषियों के लिए फांसी की मांग की.

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को बुराड़ी इलाके में पहुंचे. उन्होंने वेस्ट कमल विहार में जनता से बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की अपील की. बुराड़ी वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 6 में बड़ी संख्या में हिमाचल और उत्तराखंड के जुड़े लोग रहते हैं, जिसके चलते उत्तराखंड के सीएम को यहां भेजा गया.

पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए वादों की याद दिलाई. उन्होंने जहां एक ओर केंद्र सरकार द्वारा किए गए काम गिनाए, वहीं, दूसरी ओर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए महिला सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक के सभी वह वादे याद दिलाए, जो दिल्ली सरकार द्वारा पूरे नहीं किए जा सके हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

बता दें, इससे पहले यहां की महिलाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का विरोध किया था. महिलाओं का कहना था कि अंकिता भंडारी मामले में दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिली है और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं, जो सरासर गलत है. इसी बात से नाराज उत्तराखंड से जुड़ी महिलाएं बैनर लेकर सड़कों पर उतरीं और धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार के लिए पहुंचने से पहले बुराड़ी इलाके में महिलाओं ने किया पुष्कर सिंह धामी का विरोध

उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता मामले में सरकार का रवैया ढीला-ढाला रहा है. दिल्ली में चुनाव आया तो यहां पहाड़ी वोटरों को लुभाने के लिए पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसे गलत राजनीति ठहराते हुए महिलाओं ने पुष्कर सिंह धामी का विरोध किया और अंकिता भंडारी के दोषियों के लिए फांसी की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.