नई दिल्ली: जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी इसी मोटरसाइकिल से झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों ही आरोपी जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं और अपने आसपास के इलाकों में ही पिछले कई दिनों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर मौका ए वारदात से फरार हो रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.
पेट्रोलिंग के दौरान रंगे हाथों किया गिरफ्तार
दरअसल, 4 फरवरी को शाम के वक्त में नीरज और अक्षय नाम के कांस्टेबल जहांगीरपुरी के ब्लॉक के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि दो बदमाश बाइक पर भागने की कोशिश कर रहे हैं और एक महिला पीछे चिल्ला रही है. जिस पर दोनों कांस्टेबल ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दोनों को धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें- दक्षिण दिल्ली: दो नाबालिग वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद
पूछताछ में जुटी हुई पुलिस
दोनों आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी के ही रहने वाले हिमांशु और हेमंत के रूप में हुई है. ये दोनों ई ब्लॉक जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं और अपने आसपास के इलाकों से झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन दोनों बदमाशों से लगातार पूछताछ में जुटी है. जिससे इनके द्वारा की गई और भी वारदातों का खुलासा किया जा सके.