नई दिल्लीः नरेला इलाके में गेहूं चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने वाहन चोरी की झूठी जानकारी भी पुलिस को दे दी थी. लेकिन जांच में सच सामने आने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, शुक्रवार को इलाके के एफसीआई गोदाम के पास खड़े ट्रक से कुछ लोग गेहूं चोरी कर टेम्पो में रख रहे थे. लेकिन ट्रक चालक के जाग जाने पर आरोपी अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए. फिर वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सीसीटीवी फुटेज में खुलासा
जांच में पाया गया कि चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाला वाहन साहिल नाम के एक व्यक्ति का है. वहीं आरोपी की मां ने वाहन की चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी. साहिल के घर के आसपास की सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि वह खुद ही वाहन लेकर गया था. वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था.
पूछताछ में चोरी की बात कबूली
टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने साहिल को उसकी महिला मित्र के घर से हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दोस्त संजय के साथ ट्रक से गेहूं चोरी कर रहा था. लेकिन लोगों के देख लेने पर दोनों फरार हो गए. पुलिस ने संजय को भी गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.