ETV Bharat / state

Two Snatchers Arrested: दिल्ली में दो कुख्यात झपटमारों को किया गया गिरफ्तार, कई मामलों में हुआ खुलासा

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 5:40 PM IST

दिल्ली में स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया गया है. इससे चोरी और स्नैचिंग के कई मामलों में खुलासा किया गया है. आरोपियों पर चोरी, आर्म्स एक्ट और झपटमारी के मामले दर्ज हैं.

Two notorious gangsters arrested in Delhi
Two notorious gangsters arrested in Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अशोक विहार इलाके के एक स्नैचिंग के मामले को भी पुलिस ने सुलझाया है. आरोपी द्वारा अंजाम दिए गए चार अन्य चोरी और स्नैचिंग के मामलों का भी खुलासा हुआ है. पूछताछ में सामने आया है कि ये बदमाश कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के लिए और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.

इन आरोपियों के नाम दीपांशु और सुफियान हैं, जो कुख्यात बदमाश हैं. इन्होंने पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. इन दोनों आरोपियों पर चोरी, आर्म्स एक्ट और झपटमारी के भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इनकी उम्र 25 और 19 साल बताई जा रही है. दरअसल, अशोक विहार इलाके के एक मामले को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा एक टीम बनाई गई थी.

यह भी पढ़ें-सराफाबाद गांव से शातिर झपटमार गिरफ्तार, 4 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल के निर्देशन पर काम कर रही टीम ने कई लोगों से पूछताछ की और इलाके के कई सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाला गया. साथ ही लोकल इंटेलिजेंस द्वारा मिली जानकारी के आधार पर आखिरकार कई जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली. यहां पुलिस ने आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार किया.

पूछताछ के दौरान ही उसने गुनाह कबूल कर लिया. इसके साथ ही अपने दूसरे साथी सुफियान के बारे में भी बताया और उसी की निशानदेही पर पुलिस ने सुफियान को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से स्नैच किया हुआ मोबाइल फोन, एक स्कूटी बरामद की. इसी स्कूटी से आरोपी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.

यह भी पढ़ें-Murder Accused Arrested: बस हेल्पर की हत्या मामले का हुआ खुलासा, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अशोक विहार इलाके के एक स्नैचिंग के मामले को भी पुलिस ने सुलझाया है. आरोपी द्वारा अंजाम दिए गए चार अन्य चोरी और स्नैचिंग के मामलों का भी खुलासा हुआ है. पूछताछ में सामने आया है कि ये बदमाश कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के लिए और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.

इन आरोपियों के नाम दीपांशु और सुफियान हैं, जो कुख्यात बदमाश हैं. इन्होंने पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. इन दोनों आरोपियों पर चोरी, आर्म्स एक्ट और झपटमारी के भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इनकी उम्र 25 और 19 साल बताई जा रही है. दरअसल, अशोक विहार इलाके के एक मामले को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा एक टीम बनाई गई थी.

यह भी पढ़ें-सराफाबाद गांव से शातिर झपटमार गिरफ्तार, 4 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल के निर्देशन पर काम कर रही टीम ने कई लोगों से पूछताछ की और इलाके के कई सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाला गया. साथ ही लोकल इंटेलिजेंस द्वारा मिली जानकारी के आधार पर आखिरकार कई जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली. यहां पुलिस ने आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार किया.

पूछताछ के दौरान ही उसने गुनाह कबूल कर लिया. इसके साथ ही अपने दूसरे साथी सुफियान के बारे में भी बताया और उसी की निशानदेही पर पुलिस ने सुफियान को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से स्नैच किया हुआ मोबाइल फोन, एक स्कूटी बरामद की. इसी स्कूटी से आरोपी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.

यह भी पढ़ें-Murder Accused Arrested: बस हेल्पर की हत्या मामले का हुआ खुलासा, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.