ETV Bharat / state

Robbery Case Resolved: लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - case of robbery in kashmiri gate delhi

दिल्ली में पुलिस ने एक व्यक्ति से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वांछित लुटेरे हैं, जिनपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 15 मामलों का खुलासा भी किया है.

मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2023, 11:34 AM IST

लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना इलाके में हुई लूट की वारदात में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने करीब 15 आपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा किया है. वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी तेजधार हथियार दिखाकर एक युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर ले जा रहे हैं.

बता दें कुछ दिन पहले एक व्यक्ति अपने घर के सामने बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान पुंजा शरीफ की तरफ से दो लड़के आए और व्यक्ति को चाकू दिखाकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं आरोपी पीड़ित का मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित को जब होश आया तो उसने अपने चाचा के फोन से पीसीआर कॉल की.

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, गोली मारते दिख रहे तीन बदमाश

मामले को गंभीरता से लेते हुए कश्मीरी गेट थाने की पुलिस ने दो वांछित लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक सब्जी मंडी थाने का बैड कैरेक्टर है, जबकि दूसरा उत्तरी जिले की एक डकैती की घटना में वांछित था. इन लुटेरों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, जिनकी गिरफ्तारी की से डकैती, चोरी और स्नैचिंग के 15 से अधिक मामलों में खुलासा हुआ है. आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है, जिसके साथ 15 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-Cab Driver Murdered: जाफराबाद में कैब चालक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ शव बरामद

लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना इलाके में हुई लूट की वारदात में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने करीब 15 आपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा किया है. वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी तेजधार हथियार दिखाकर एक युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर ले जा रहे हैं.

बता दें कुछ दिन पहले एक व्यक्ति अपने घर के सामने बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान पुंजा शरीफ की तरफ से दो लड़के आए और व्यक्ति को चाकू दिखाकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं आरोपी पीड़ित का मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित को जब होश आया तो उसने अपने चाचा के फोन से पीसीआर कॉल की.

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, गोली मारते दिख रहे तीन बदमाश

मामले को गंभीरता से लेते हुए कश्मीरी गेट थाने की पुलिस ने दो वांछित लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक सब्जी मंडी थाने का बैड कैरेक्टर है, जबकि दूसरा उत्तरी जिले की एक डकैती की घटना में वांछित था. इन लुटेरों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, जिनकी गिरफ्तारी की से डकैती, चोरी और स्नैचिंग के 15 से अधिक मामलों में खुलासा हुआ है. आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है, जिसके साथ 15 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-Cab Driver Murdered: जाफराबाद में कैब चालक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ शव बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.