नई दिल्ली: बढ़ती डिजल और पेट्रोल की कीमतों के कारण लोगों के लिए परेशानी और बढ़ गई है. ऐसे में दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में भारत ट्रक और ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की एक मीटिंग की गई. इस मीटिंग के जरिए ये चेतावनी दी गई कि एसोसिएशन ने कई बार सरकार से बात की लेकिन डीजल के बढ़े हुए दामों को सरकार कम नहीं कर रही है. उनका कहना है कि अगर दाम नहीं किए गए तो देशभर के सभी ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन एकजुट होकर प्रदर्शन कर सकते है.
एसोसिएशन ने दी चेतावनी
ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना कि जब डीजल इतना महंगा होगा तो गाड़ियो की किस्त कैसे निकलेगी और खर्चा कैसे चलेगा. एक तरफ तो न्यू व्हीकल एक्ट कानून ने ही ट्रांसपोर्टरों की कमर तोड़ रखी है.
बात नहीं सुनी तो होगा चक्का जाम
पदाधिकारियों ने कहा कि हम सरकार को पहले भी पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने डीजल के दामों को कम करने की मांग को नहीं सुना. हम लोग एक बार फिर से पत्राचार करेंगे, अगर सरकार हमारी बात सुनती है, तो ठीक है और नहीं सुनती तो हम भारत के अलग-अलग राज्यों में इसी तरह मीटिंग करेंगे. और अलग-अलग जगह पर अपने ट्रकों को खड़ा कर देंगे यानी पूरे देश में चक्का जाम कर दिया जाएगा.