नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 में बीती रात तीन मंजिला खाली मकान अचानक गिर गया. जिसमें कुछ गाड़ियां दब गई है. मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमें मौके पर मौजूद है. मलवा हटाने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस हादसे में कोई हताहत हुआ है या नही. रोहिणी सेक्टर-16 का यह मकान काफी समय से खाली था.
दमकल के अधिकारी ने बताया कि मकान का कुछ मलबा सड़क पर भी गिरा है, जिसमें कुछ गाड़ियां दब गई है. अभी तक किसी के दबे होने की आशंका नहीं है. मलबा हटाने का काम जारी है. दमकल अधिकारी ने बताया कि बीती रात 01:45 पर उन्हें मकान के गिरने की कॉल मिली थी, उसके बाद टीमें मौके पर पहुंची है. मलबा हटाने का काम जारी है. गनीमत यह रही कि यह हादसा रात के समय हुआ, वरना दिन में भगदड़ मच सकती थी. मुख्य रोड पर बना यह मकान अगर दिन के वक्त गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें कि इस सड़क पर लोगों की भारी आवाजाही होती है. आसपास के लोगों ने बताया कि मकान खाली था. दमकल विभाग की टीम बचाव कार्य में जुटी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान के पास खड़ी कुछ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. इससे पहले भी दिल्ली में इस तरह हादसे हुए है. संबंधित विभाग इलाके में जर्जर और खाली मकानों को चिन्हित कर उन्हें जमींदोज करवा दें. जिससे इस तरीके के हादसों पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें : ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन के बाद भारतीय उच्चायोग भवन पर विशाल तिरंगा फहराया