नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कार चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे ही एक वारदात संत नगर मेन मार्केट के पास चोरों ने अंजाम दी, जहां प्रमोद नाम के एक व्यक्ति की क्रेटा कार की चोरी हो गई. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद (Car theft incident captured in CCTV) हो गई है. घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर बिना किसी खौफ के आते हैं और कार को चोरी करके ले जाते हैं.
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि कार चोरी करने के लिए चोर भी अपनी एक महंगी कार से आए, जिसमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरा और उसने महज 3 मिनट के अंदर चोरी की वारदात (Thief stole Creta car in 3 minutes in Burari) को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया. सीसीटीवी में चोर कार का गेट ऐसे खोलता नजर आया जैसे कार उसी की हो.
ये भी पढ़ें: नोएडा: 6 लग्जरी कारों के साथ 5 चोर गिरफ्तार, यूट्यूब से तकनीक सीखकर करते थे चोरी
दरअसल, बुराड़ी के रहने वाले प्रमोद ने अपनी कार हर रोज की तरह उसी जगह पर खड़ी की, लेकिन गुरुवार सुबह जब वह घर से बाहर निकला तो उसकी कार वहां से गायब थी. प्रमोद को यह समझते देर नहीं लगी की उसकी कार चोरी हो चुकी है. उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस का दावा है कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसके आधार पर वह लगातार चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पिछले कुछ समय से बुराड़ी इलाके में कार चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी आई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप