ETV Bharat / state

Delhi Crime: भगवान के घर में चोरों का डाका, देखें मंदिर में चोरी का LIVE वीडियो - मॉडल टाउन थाना

दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के एक मंदिर में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.

भगवान के घर में चोरों का डाका
भगवान के घर में चोरों का डाका
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2023, 10:53 PM IST

भगवान के घर में चोरों का डाका

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले काफी बुलंद है. अब यहां भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला मॉडल टाउन थाना इलाके से सामने आया है, जहां शातिर चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि चोरों के दिमाग में भी कलयुग की सोच सवार हो चुकी है. अब यह आस्था के घर भगवान के मंदिर को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. पहले भी मंदिरों में चोरी की वारदात हुई है. ऐसे में अब मॉडल टाउन इलाके के एक मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया. बताया जा रहा है कि तकरीबन डेढ़ से दो लाख रुपए की चोरी हुई है. वारदात को अंजाम देकर कर चोर फरार हो गए, लेकिन इनकी करतूत कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, मॉडल टाउन की न्यू गुप्ता कॉलोनी में दो चोर मंदिर में देर रात घुसे और दान पेटियों में रखे पैसे चुरा लिए. यह घटना 9 सितंबर की है. बताया जा रहा कि एमसीडी स्कूल की दीवार फांद कर चोरों ने मंदिर में प्रवेश लिया. उसके बाद बालाजी के मंदिर के आगे रखे दान पत्र से पैसे चुरा लिए. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में चोरी, मोबाइल और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं आम हो चुकी है. यही वजह है कि लोग दिल्ली पुलिस से काफी नाराज है. लोगों का कहना है कि चोरों की शक्ल सीसीटीवी में कैद है. अब हाईटेक मानी जाने वाली दिल्ली पुलिस उनकी जल्द गिरफ्तारी करें.

ये भी पढ़ें:

  1. Noida Crime News: नशीला पदार्थ पिलाकर स्पीच ट्रांसलेटर के फ्लैट से की गई थी चोरी, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा
  2. Delhi Metro: मेट्रो में जेबतराशी करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार, पांच लाख के गहने बरामद

भगवान के घर में चोरों का डाका

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले काफी बुलंद है. अब यहां भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला मॉडल टाउन थाना इलाके से सामने आया है, जहां शातिर चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि चोरों के दिमाग में भी कलयुग की सोच सवार हो चुकी है. अब यह आस्था के घर भगवान के मंदिर को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. पहले भी मंदिरों में चोरी की वारदात हुई है. ऐसे में अब मॉडल टाउन इलाके के एक मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया. बताया जा रहा है कि तकरीबन डेढ़ से दो लाख रुपए की चोरी हुई है. वारदात को अंजाम देकर कर चोर फरार हो गए, लेकिन इनकी करतूत कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, मॉडल टाउन की न्यू गुप्ता कॉलोनी में दो चोर मंदिर में देर रात घुसे और दान पेटियों में रखे पैसे चुरा लिए. यह घटना 9 सितंबर की है. बताया जा रहा कि एमसीडी स्कूल की दीवार फांद कर चोरों ने मंदिर में प्रवेश लिया. उसके बाद बालाजी के मंदिर के आगे रखे दान पत्र से पैसे चुरा लिए. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में चोरी, मोबाइल और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं आम हो चुकी है. यही वजह है कि लोग दिल्ली पुलिस से काफी नाराज है. लोगों का कहना है कि चोरों की शक्ल सीसीटीवी में कैद है. अब हाईटेक मानी जाने वाली दिल्ली पुलिस उनकी जल्द गिरफ्तारी करें.

ये भी पढ़ें:

  1. Noida Crime News: नशीला पदार्थ पिलाकर स्पीच ट्रांसलेटर के फ्लैट से की गई थी चोरी, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा
  2. Delhi Metro: मेट्रो में जेबतराशी करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार, पांच लाख के गहने बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.