नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में इन दिनों चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. देर रात बुराड़ी इलाके के कौशिक एनक्लेव में बने दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. यह चोर रात करीब 3 से 4 के बीच में आए और मंदिर के मेन गेट का कुंडा तोड़ दिया. उसके बाद मंदिर के अंदर रखा हुआ दान पात्र भी तोड़ दिया और दानपात्र के अंदर रखे हुए पैसे चुरा कर चोर मंदिर से फरार हो गए जिसके बाद से ही अब मंदिर के पुजारी डरे हुए हैं.
एक साल पहले भी इसी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. आपको यह भी बता दिला दें कि बीते साल भी जनवरी महीने में ही पहले मेन रोड पर बने हुए मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया और उसके बाद 11 नंबर गली के दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी करी थी. इस बार भी चोरों ने बिल्कुल उसी तरीके से पहले बाहर बने हुए शनि मंदिर में दानपात्र तोड़ कर चोरी करी और उसके बाद कौशिक एनक्लेव के दुर्गा मंदिर को निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें- 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, मॉल से लेकर सड़क तक पैनी नजर
चोरी की वारदातों से सहमे पुजारी
हर साल हो रही चोरी की इन वारदातों से अब मंदिर में रहने वाले पुजारी डरे हुए हैं और उनको यह डर है कि अगर मंदिर के अंदर वह चोर घुसते हैं तो चोर उन पर भी हमला कर सकते हैं. इसलिए मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर कहीं ना कहीं सवालिया निशान जरूर खड़े होते हैं जो कि चिंता का विषय है.