ETV Bharat / state

बुराड़ी: दुर्गा मंदिर में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, दानपात्र से पैसे चोरी कर हुए फरार - कौशिक एन्क्लेब में चोरी की वारदात

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके के कौशिक एनक्लेव के मंदिर में चोरी हुई है. चोरों ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर के मेन गेट का कुंडा तोड़कर दानपात्र से पैसे चुराकर फरार हो गए.

Theft incident in Durga temple
दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में इन दिनों चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. देर रात बुराड़ी इलाके के कौशिक एनक्लेव में बने दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. यह चोर रात करीब 3 से 4 के बीच में आए और मंदिर के मेन गेट का कुंडा तोड़ दिया. उसके बाद मंदिर के अंदर रखा हुआ दान पात्र भी तोड़ दिया और दानपात्र के अंदर रखे हुए पैसे चुरा कर चोर मंदिर से फरार हो गए जिसके बाद से ही अब मंदिर के पुजारी डरे हुए हैं.

दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात
पिछले साल भी इसी तरीके से हुई थी मंदिर में चोरी

एक साल पहले भी इसी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. आपको यह भी बता दिला दें कि बीते साल भी जनवरी महीने में ही पहले मेन रोड पर बने हुए मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया और उसके बाद 11 नंबर गली के दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी करी थी. इस बार भी चोरों ने बिल्कुल उसी तरीके से पहले बाहर बने हुए शनि मंदिर में दानपात्र तोड़ कर चोरी करी और उसके बाद कौशिक एनक्लेव के दुर्गा मंदिर को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, मॉल से लेकर सड़क तक पैनी नजर

चोरी की वारदातों से सहमे पुजारी

हर साल हो रही चोरी की इन वारदातों से अब मंदिर में रहने वाले पुजारी डरे हुए हैं और उनको यह डर है कि अगर मंदिर के अंदर वह चोर घुसते हैं तो चोर उन पर भी हमला कर सकते हैं. इसलिए मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर कहीं ना कहीं सवालिया निशान जरूर खड़े होते हैं जो कि चिंता का विषय है.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में इन दिनों चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. देर रात बुराड़ी इलाके के कौशिक एनक्लेव में बने दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. यह चोर रात करीब 3 से 4 के बीच में आए और मंदिर के मेन गेट का कुंडा तोड़ दिया. उसके बाद मंदिर के अंदर रखा हुआ दान पात्र भी तोड़ दिया और दानपात्र के अंदर रखे हुए पैसे चुरा कर चोर मंदिर से फरार हो गए जिसके बाद से ही अब मंदिर के पुजारी डरे हुए हैं.

दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात
पिछले साल भी इसी तरीके से हुई थी मंदिर में चोरी

एक साल पहले भी इसी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. आपको यह भी बता दिला दें कि बीते साल भी जनवरी महीने में ही पहले मेन रोड पर बने हुए मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया और उसके बाद 11 नंबर गली के दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी करी थी. इस बार भी चोरों ने बिल्कुल उसी तरीके से पहले बाहर बने हुए शनि मंदिर में दानपात्र तोड़ कर चोरी करी और उसके बाद कौशिक एनक्लेव के दुर्गा मंदिर को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, मॉल से लेकर सड़क तक पैनी नजर

चोरी की वारदातों से सहमे पुजारी

हर साल हो रही चोरी की इन वारदातों से अब मंदिर में रहने वाले पुजारी डरे हुए हैं और उनको यह डर है कि अगर मंदिर के अंदर वह चोर घुसते हैं तो चोर उन पर भी हमला कर सकते हैं. इसलिए मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर कहीं ना कहीं सवालिया निशान जरूर खड़े होते हैं जो कि चिंता का विषय है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.