नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में इन दिनों आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को लेकर सुझावों की बैठकों का दौर चल रहा है. जिसमें नॉर्थ एमसीडी की तमाम कमेटियों और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य पार्षदों ने बजट के ऊपर सुझाव दिए जाने के दौर कि आज समाप्ति हो गई. आज हुई आखिरी सुझावों की बैठक में विपक्ष के पार्षदों और सत्तापक्ष के पार्षदों ने अपनी अपनी तरफ से आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर जरूरी सुझाव दिए और बजट की कमियों को गिनाया गया.
बजट के मद्देनजर सुझावों की आखिरी बैठक में विपक्ष के पार्षदों ने विशेष तौर पर निगम के राजस्व को कैसे बढ़ाया जाए, इसको लेकर अपनी तरफ से कई सुझाव दिए. साथ ही संपत्ति कर के क्षेत्र में निगम क्या कुछ कर सकती है, इसको लेकर अपनी तरफ से सुझाव भी दिए.
छैल बिहारी पेश करेंगे बजट
विपक्ष के पार्षदों द्वारा स्टैंडिंग कमेटी में अपनी तरफ से बजट के मद्देनजर सभी जरूरी सुझाव दर्ज करवा दिए गए हैं. जिसके बाद अब सुझावों के मद्देनजर बजट में संशोधन करके स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी आगामी स्थाई समिति की बैठक में बजट पेश करेंगे.