नई दिल्ली: खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की. पीएम के इस प्रोग्राम को दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स ने भी देखा. प्रोग्राम के बाद ईटीवी भारत ने तमाम छात्रों से बात की, उन्होंने बताया कि वे पीएम की बात को ध्यान में रखेंगे और रोज योगा करेंगे.
छात्रों ने बताया कि जिस प्रकार पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के हर नागरिक को स्वस्थ बनाने की जरुरत है, इसके लिए जरूरी है कि हर एक बच्चे और छात्र से शुरुआत की जाए. छात्रों ने कहा कि वो फिटनेस का अर्थ अच्छे से समझते हैं और अब रोज योगा कर अपने आप को फिट रखेंगे.
फिट इंडिया मूवमेंट ने किया प्रभावित
छात्रों का कहना था कि पीएम ने अपने कार्यक्रम में जिस तरीके से रोजाना पैदल चलने की बात कही, हम उसे अमल में लेकर आएंगे और रोजाना पैदल चलेंगे. इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों से वो छात्र भी आए थे, जो स्पोर्ट्स में हैं.
उनका कहना था कि पीएम मोदी की एक-एक बात उन्हें याद है. छात्र जीवन की बात की जाए तो उसे दिमागी तौर पर मजबूत होना और फोकस होना बहुत जरूरी है, इसके लिए अच्छा है कि हर छात्र रोज योगा करे.