नई दिल्ली: गुरूनानक देव के जन्म दिवस 'प्रकाश पर्व' के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. बड़ी संख्या में दिल्ली से श्रद्धालु गुरु के स्थानों पर जाएंगे, जिसके लिए उत्तर रेलवे ने एक स्पेशल गाड़ी अनाउंस की है. ये हफ्ते में 5 दिन चलेगी.
गाड़ी संख्या 04627/04628 नई दिल्ली- लोहियां खास- नई दिल्ली विशेष रेलगाड़ी सप्ताह में 5 दिन (मंगलवार और शनिवार के अलावा) चलेगी. गाड़ी 20.10.2019 से 20.12.2019 तक नई दिल्ली से सुबह 04.40 बजे चलकर उसी दिन सुबह 11.30 बजे लोहियां खास पहुंचेगी.
वापसी दिशा में ये रेलगाड़ी 20.10.2019 से 20.12.2019 तक लोहियां खास से शाम 04.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात11.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित कुर्सीयान और 10 कुर्सीयान होंगे. रास्ते में ये गाड़ी अम्बाला, लुधियाना और फिल्लौर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.