नई दिल्लीः सिंघु बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड के बीच किसानों का धरना जारी है. करीब 45 दिनों से किसान यहां पर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं ठंड से बचने के लिए किसानों ने एक अलग तरीके की चाय बनानी शुरू कर दी है और चाय का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है. आंदोलन में बैठ हजारों किसानों को यह चाय पिलाई जाती है, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सके.
चाय में केसर, खसखस और बादाम सहित कई ड्राई फ्रूट मिलाए जाते हैं. जिससे किसानों के शरीर में गरमी आए. ताकि वे खुद को कड़ाके की ठंड से बचा सकें.
बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. वहीं कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. लेकिन किसानों के हौसले बिल्कुल भी नहीं डगमगाए. मौसम में जरूर बदलाव आया, लेकिन किसानों के इरादों में कोई बदलाव नहीं आया.