ETV Bharat / state

स्पेशल स्टाफ पुलिस ने रिसीवर सहित तीन बदमाशों को दबोचा, झपटमारी किए हुए फोन से निकालते थे पैसे - पुलिस ने दो ऐसे शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया

स्पेशल स्टाफ पुलिस ने दो ऐसे शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो झपटमारी किए हुए मोबाइल से फोन पे और पेटीएम से पैसे निकाल लेते थे. इस मामले में एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा मामलों का सुलझाने का दावा किया है.

delhi news
रिसीवर सहित तीन बदमाशों को दबोचा
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:37 AM IST

नई दिल्ली : उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैच करने के मामले में एक रिसीवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी झपटमारी किए हुए मोबाइल फोन के पेटीएम और फोन पे से पीड़ित के वायलेट से पैसे निकाल लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजीव, शोएब और अरमान के तौर पर हुई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मजनू टीला, कश्मीरी गेट बस अड्डा और लाल किले के आसपास स्कूटी सवारों द्वारा मोबाइल झपटमारी के कई मामले आए थे. इसी दौरान एक शख्स का आईफोन स्कूटी सवारों ने छीन लिया. आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल फोन से पेटीएम ओर फोन पे एप का इस्तमाल करते हुए उसके खाते से 1.10 लाख रुपए निकाल लिए. पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

स्पेशल स्टाफ की टीम के सब इंस्पेक्टर रोहित, प्रवीण शर्मा, एएसआई अंसार, राजीव और हरफूल की टीम ने टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगम पार्क इलाके से दो आरोपियों राजीव और शोएब को दबोच लिया. साथ ही वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी भी जब्त की गई. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी अरमान को भी दबोच लिया, जो चोरी के मोबाइल फोन खरीदता था. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने झपटमारी के एक दर्जन मामलों को सुलझाने का भी दावा किया है.

ये भी पढ़ें : द्वारकाः जेल से जमानत पर निकला आरोपी, फिर करने लगा वारदात, पुलिस ने दबोच कर पहुंचाया हवालात

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. इस दौरान उन्होंने दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन में प्रयोग होने वाले फोन पे और पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले हैं. आरोपी राजीव ने बताया कि वह फोन का सिम कार्ड ब्लॉक नहीं होने पर उसका इस्तेमाल करते थे. फोन पे और पेटीएम व अन्य वायलेट को डाउनलोड कर फॉरगेट पासवर्ड विकल्प का इस्तेमाल कर पैसे निकालते थे.

ये भी पढ़ें : स्पेशल स्टाफ ने संगम विहार में छापेमारी कर 30 गैंबलर को दबोचा, पढ़ें पुलिस की और कार्रवाई...

नई दिल्ली : उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैच करने के मामले में एक रिसीवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी झपटमारी किए हुए मोबाइल फोन के पेटीएम और फोन पे से पीड़ित के वायलेट से पैसे निकाल लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजीव, शोएब और अरमान के तौर पर हुई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मजनू टीला, कश्मीरी गेट बस अड्डा और लाल किले के आसपास स्कूटी सवारों द्वारा मोबाइल झपटमारी के कई मामले आए थे. इसी दौरान एक शख्स का आईफोन स्कूटी सवारों ने छीन लिया. आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल फोन से पेटीएम ओर फोन पे एप का इस्तमाल करते हुए उसके खाते से 1.10 लाख रुपए निकाल लिए. पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

स्पेशल स्टाफ की टीम के सब इंस्पेक्टर रोहित, प्रवीण शर्मा, एएसआई अंसार, राजीव और हरफूल की टीम ने टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगम पार्क इलाके से दो आरोपियों राजीव और शोएब को दबोच लिया. साथ ही वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी भी जब्त की गई. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी अरमान को भी दबोच लिया, जो चोरी के मोबाइल फोन खरीदता था. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने झपटमारी के एक दर्जन मामलों को सुलझाने का भी दावा किया है.

ये भी पढ़ें : द्वारकाः जेल से जमानत पर निकला आरोपी, फिर करने लगा वारदात, पुलिस ने दबोच कर पहुंचाया हवालात

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. इस दौरान उन्होंने दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन में प्रयोग होने वाले फोन पे और पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले हैं. आरोपी राजीव ने बताया कि वह फोन का सिम कार्ड ब्लॉक नहीं होने पर उसका इस्तेमाल करते थे. फोन पे और पेटीएम व अन्य वायलेट को डाउनलोड कर फॉरगेट पासवर्ड विकल्प का इस्तेमाल कर पैसे निकालते थे.

ये भी पढ़ें : स्पेशल स्टाफ ने संगम विहार में छापेमारी कर 30 गैंबलर को दबोचा, पढ़ें पुलिस की और कार्रवाई...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.