नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में आज बेहद जरूरी हाउस बुलाया गया था. ताकि जरूरी विषयों पर ना सिर्फ चर्चा हो सके बल्कि अहम प्रस्तावों को भी पारित किया जा सके, लेकिन विपक्ष की भूमिका निभा रहे आप के पार्षदों के जबरदस्त हंगामे के चलते एक बार फिर मेयर अनामिका सिंह को साउथ एमसीडी का हाउस मजबूरन रद्द करना पड़ा.
नेता सदन ने आप पार्षदों पर साधा निशाना
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साउथ एमसीडी के नेता सदन नरेंद्र चावला ने कहा कि विपक्ष की भूमिका निभा रहे 'आप' के पार्षदों को इस बात का ज्ञान नहीं है कि विपक्ष की भूमिका हाउस के अंदर कैसे निभाई जाती है और कैसे हाउस को चलाया जाता है. 'आप' के पार्षद जबरन साउथ एमसीडी के हाउस में हंगामा करते हैं ताकि किसी प्रकार की कोई कार्रवाई ना हो सके. आज हाउस में आधे घंटे की वित्तिय हालत पर चर्चा थी. लेकिन 'आप' ने चर्चा नहीं होने दी.यदि चर्चा होती तो दिल्ली सरकार की कमियां निकलकर सामने आती. दिल्ली सरकार की किरकिरी हाउस में ना हो इसी के चलते आज आप पार्षदों ने हंगामा करके हाउस को रद्द करवा दिया.
हंगामें की भेट चढ़ा सदन
साउथ एमसीडी का आखिरी हाउस भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. आज साउथ एमसीडी के हाउस में बेहद महत्वपूर्ण विषयों पर ना सिर्फ चर्चा होनी थी. बल्कि कई जरूरी प्रस्ताव भी पास होने थे.लेकिन विपक्ष की भूमिका निभा रहे 'आप' के पार्षदों के हंगामे के चलते मेयर अनामिका सिंह को मज़बूरन हाउस को रद्द करना पड़ा.