नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मनदीप पुनिया एक न्यूज एजेंसी में स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं और सिंघु बॉर्डर पर उपस्थित थे, जहां पिछले कुछ दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है.
मनदीप पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ के साथ बदसलूकी की थी. साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों को काम करने में भी बाधा पहुंचा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस के एसएचओ की स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली है.