नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार को भी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. यहां पुलिस अभी बैरिकेडिंग हटाने और किसानों को रोकने के लिए पक्के सीमेंट और सरिया की बैरिकेडिंग हटा रही है. उसके बादय यहां सड़क की मरम्मत और सफाई भी की जाएगी.
सिंघु बॉर्डर से किसानों की वापसी का आज चौथा दिन है. किसानों ने यहां से जाने का एलान किया तो यहां के लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों को उम्मीद थी किसानों के जाने के बाद उन्हें एक साल हो रही दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसानों की वापसी के चौथे दिन भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वाहन अभी भी सिंघु बॉर्डर की सड़कों पर दौड़ते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को नरेला की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. दरअसल किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने इस तरीके के पक्के बैरिकेड बनाए थे, जिनको उखाड़ा गया तो हाईवे की सड़कें टूट गई और अब उन सड़कों की मरम्मत की जाएगी.
उसके बाद उनकी सफाई की जाएगी और सभी बैरिकेड्स को हटाया जाएगा. उसके बाद ही लोगों की आवाजाही शुरू हो पाएगी. सुरक्षा की वजह से लगाए गए इन बैरिकेड्स को हटाने के लिए पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं. चार दिन से बैरिकेडिंग हटाई जा रही है और सड़कों पर मरम्मत का काम किया जा रहा है, जोकि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- कल से शुरू होगी दिल्ली-काठमांडू बस सेवा, कोरोना के बाद की गई थी बंद
फिलहाल अभी तक लोगों को दिल्ली से हरियाणा जाने के लिए अंदरूनी रास्तों का ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है और हाईवे पूरी तरीके से अभी भी नहीं खोला गया है. उम्मीद है कि एक से दो दिन में इस हाईवे पर एक साल पहले की तरह गाड़ियां सरपट दौड़ती हुई दिखाई देंगी, लेकिन पुलिस को अपनी ही सुरक्षा घेरे को हटाने में कई दिनों का समय लग रहा है जिसमें उनके पसीने छूट रहे हैं.