नई दिल्ली: लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने कई रियायतें दी हैं. इसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में धीरे-धीरे जरूरत के सामान की दुकानें भी खुल रही हैं. वहीं इन दुकानें पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदारी कर रहे है. इसी कड़ी में दिल्ली के मोती नगर में कई दुकानें खोली जा रही हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम(North MCD) के मोती नगर से पार्षद विपिन मल्होत्रा से बातचीत की.
सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा जोर
मोती नगर से पार्षद विपिन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर बताया कि निगम कर्मचारी पूरे मोती नगर के क्षेत्र का भली-भांति तरीके से ध्यान रख रहे हैं. लॉकडाउन-3 के दौरान दिल्ली सरकार के जरिए दी गई छूट के बाद अब मोती नगर के क्षेत्र में धीरे-धीरे आवश्यक सामानों के साथ दूसरी चीजों की दुकानें भी खुल रही हैं. विशेष तौर पर सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है.
नहीं देनी चाहिए थी छूट
विपिन मल्होत्रा ने आगे बातचीत के दौरान बताया इस समय कोरोनावा यरस की पूरी राजधानी दिल्ली के में जो स्थिति है, वह बेहद चिंताजनक है. बाजारों को इतनी जल्दी खोलने की छूट नहीं देनी चाहिए थी. आवश्यक दुकानों को ही छूट देना सही था. दिल्ली सरकार ने जो छूट दी है, उससे कहीं ना कहीं कोरोना वायरस को बढ़ावा मिलेगा. लेकिन हमें फिर भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए और तमाम सावधानियां बरतते हुए कोरोना से खुद को सुरक्षित रखना होगा.