नई दिल्ली: शास्त्री पार्क पुलिस ने दो ऐसे शातिर जयपुर वालों को गिरफ्तार किया है जो चाकू दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से झपटमारी के 8 मोबाइल फोन और एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है. पकड़े आरोपी की पहचान अनारूल और कामिल के रूप में हुई है. ये दोनों ही इससे पहले कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस इनसे पूछताछ कर आरोपियों से झपटमारी के मोबाइल खरीदने वाले और गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है. इनकी गिरफ्तारी से कश्मीरी गेट और शास्त्री पार्क इलाकों में हुई चार घटनाओं का खुलासा हुआ है.
चोरी को मोबाइल को ठिकाने लगाने पहुंचा
उत्तर पूर्वी जिला डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्रेक टीम में शामिल स्टाफ एसआई सतीश कुमार, एएसआई उपकार शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र, और कॉन्स्टेबल अमित कुमार पेट्रोलिंग पर थे. तभी खबर मिली कि वारदात में शामिल आरोपी चोरी के मोबाइल फोन को दूसरा पुश्ता पुराना उस्मानपुर गांव में ठिकाने लगाने जाने वाले हैं. सूचना तत्काल ही आला अफसरों को भेज दी गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सीलमपुर सौरभ चंद्रा के नेतृत्व में एस एच ओ प्रमोद गुप्ता की टीम तहकीकात में जुट गई. कई जगहों पर तलाश के बाद पुलिस टीम ने अनारुल और कामिल को आठ मोबाइल फोन और बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. अनारुल के पास मिले मोबाइल में से दो मोबाइल कश्मीरी गेट और एक शास्त्री पार्क इलाके से चुराए गए थे.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में ढूंढ़ते थे शिकार
पकड़े आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो लोग कश्मीरी गेट बस टर्मिनल, शास्त्री पार्क लाल बत्ती, खजूरी चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
पूछताछ में इन्होंने ये भी खुलासा किया कि चोरी के इन मोबाइल फोन को ये दूसरे पुश्ते पर स्लम बस्ती के साबिर नामक शख्स को बेच देते थे. घटना वाले दिन भी ये दोनों आठ मोबाइल फोन साबिर को बेचने के लिए कह रहे थे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा.