नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से ही सभी की निगाहें ईद टिकी हुई हैं हर किसी का यही कहना है कि ईद का त्योहार सभी धर्म के लोग मिलजुल कर मनाएंगे और हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल रखेंगे. लेकिन इसके बाद भी पुलिस अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है. पुलिस ने जहांगीरपुरी सहित कई जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है.
सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, जहांगीरपुरी, हैदहरपुर सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. खासतौर पर मस्जिद के आसपास के इलाके के पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे विवाद की स्थिति पैदा होने से पहले उसपर अंकुश लगाया जा सके.
वहीं द्वारका जिले के लॉ एंड ऑर्डर को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस एक तरफ जहां लागातार पेट्रोलिंग कर अपराधियों में खौफ और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने में लगी है, तो वहीं दूसरी तरफ RWA, MWA और अन्य स्थानीय मसूहों के साथ मीटिंग कर कम्युनिटी पुलिसिंग में भी लगी है. द्वारका जिले के डीसीपी ने अमन कमेटी के सदस्यों से साथ बैठक की और किसी अप्रिय घटना से बचाव को लेकर तैयारियों और सुरक्षा के बारे में जानकारियां दी.
![EID SURAKSHA VYAVSTHA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-dwarkaamancommitteemeeting-dl10005_02052022194457_0205f_1651500897_11.jpg)
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप