नई दिल्ली : दिल्ली में दिवाली की खुशियों को बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चे हाथों में पोस्टर व बैनर लेकर पैदल मार्च (School children march) करते हुए लोगों को प्रदूषण के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं. लोग दिवाली में पटाखे न छोड़ें( crackers free diwali) , मिट्टी के दीये जलाकर त्यौहार का आनंद उठाएं. बच्चों ने चांदनी चौक इलाके को इसलिए चुना कि यह भीड़-भाड़ वाला इलाका है और देश के कोने-कोने से लोग बाजार में खरीददारी करने आते हैं. बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव और इससे सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में समझाया.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में पटाखों पर बैन के खिलाफ दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की, क्योंकि...
प्रदूषण से बच्चों और बूढ़ों को होती है अधिक परेशानी : चांदनी चौक देश ही नही दुनिया का सबसे अधिक भीड़- भाड़ वाले बाजारों में शुमार है. इसीलिए स्कूली बच्चों ने दिवाली से पहले पैदल मार्च कर प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया. बच्चों ने लोगों को बताया कि किस तरह से प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखे न छोड़ें, दिल्ली मे सर्दियों के सीजन में मौसम में नमी होने के कारण प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. इस प्रदूषण की वजह से खासकर बच्चों और बुजुर्गों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने भी एक अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू कर दिया है और दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने की कोशिश में लगी है. सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगने के बाद पटाखे बेचने और छोड़ने वाले लोगों पर भी जुर्माना लगेगा या जेल भी हो सकती है.
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग : दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित सरकारी स्कूल के बड़ी संख्या में छात्रों ने बाजार में पैदल मार्च कर लोगों को प्रदूषण के खिलाफ जागरूक करने के लिए हाथों में तख्ती, बैनर व पोस्टर लेकर अपील की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय पुलिस भी मौजुद रही. बच्चों ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखे न छोड़ें और ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दिए जलाकर घर में खुशियों के त्यौहार को मनाएं. हालांकि, दिल्ली में सख्ती के बाद भी अवैध तरीके से पटाखे बेचने का काम जारी है और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पटाखे भी जब्त कर रही है. दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए जागरूक होने की जरूरत है . इसीलिए स्कूली बच्चे भी अब दिवाली से महज 4 दिन पहले हाथों में तख्ती, बैनर और पोस्टर लेकर पैदल मार्च करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर जुर्माना, छह महीने की हो सकती है कैद भी