नई दिल्लीः सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. स्थानीय पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक सॉक्स से भरा हुआ बैग, एक कपड़ों से भरा हुआ बॉक्स, एक स्कूटी और एक लूटी हुई ई-रिक्शा बरामद की है. फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. कोशिश है कि जल्द से जल्द गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर पूरी गैंग का भंडाफोड़ किया जाए.
दरअसल सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित रंजीत ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है और वह सॉक्स के 11 बैग लेकर नए बाजार की तरफ जा रहा था. जब वह किशनगंज शिव मंदिर के पास पहुंचा, तो वहां देखा कि एक लड़का लड्डू बांट रहा है. उसने रंजीत को भी लड्डू दिए और वह चला गया. जब रंजीत सब्जी मंडी पहुंचा, तो उसने अपनी ई-रिक्शा सड़क के किनारे पार्क कर दी और लड्डू खाने लगा.
उन्होंने बताया कि लड्डू खाने के बाद वह बेहोश हो गया और जब होश में आया, तो उसने देखा कि उसके बैग, रिक्शा, फोन सब कुछ गायब था. पुलिस ने सूत्रों के आधार पर सलीम और सचिन नाम के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के उपर पहले से ही चोरी के चार मामले दर्ज हैं.