नई दिल्ली: रोहिणी थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस ने फाइव स्टार होटल से लूटे हुए दो लैपटॉप, पांच लुटे हुए और छीने हुए मोबाइल फोन और 2000 नकद भी बरामद किया है.
आफिस से चोरी हुए लैपटॉप
पीड़ित रोहिणी सेक्टर 3 के सेवेन सीज होटल में काम करता है और किसी ने उसके दो लैपटॉप ऑफिस से चुरा लिए. पुलिस के द्वारा जांच करने पर पता लगा कि एक व्यक्ति शिकायतकर्ता के ऑफिस से उसके लैपटॉप लेकर फरार हो गया, जिसकी पहचान अभिषेक और नरेश के रूप में हुई है.
नरेश को बेचा था लैपटॉप
जांच करने पर अभिषेक ने बताया कि उसने एक लैपटॉप नरेश को बेचा था, जिसको पुलिस ने चोरी के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूटा मारी और चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
आदतन अपराधी हैं आरोपी
अभिषेक पहले भी चोरी के तीन मामलों में शामिल है. आरोपी नरेश पहले भी चोरी और लूटा मारी के 12 मामलों में शामिल है और मंगोलपुरी थाने का बीसी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.