नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी सर्कल में सरकारी राशन के डिपो धारकों एकजुट होकर प्रदर्शन किया. राशन डिपो धारकों का आरोप है कि उन्हें पिछले 5 महीने से सरकार की तरफ से मिलने वाला कमीशन नहीं दिया गया है. जिसकी वजह से वो आर्थिक दिक्कतें झेल रहे हैं. मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द उन्हें कमीशन के रुपए दिए जाएं. जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके.
जहांगीरपुरी इलाके में राशन डिपो धारकों ने किया प्रदर्शन
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में राशन डिपो धारकों ने एकजुटता दिखाते हुए जहांगीरपुरी इलाके में ही एक धरना प्रदर्शन किया. कोरोना संकट के दौरान इन राशन डिपो धारकों ने राशन का वितरण किया था और अभी भी सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजेशन, मास्क नियमों का पालन करते हुए लगातार राशन वितरण कर रहे हैं.
राशन डिपो धारकों ने अपनी समस्याओं को लेकर उन्होंने कई बार आवाज उठाई और उनकी मांगें पूरी नहीं हुई. आखिरकार एक बार फिर से इन लोगों ने सड़कों पर उतरने का मन बनाया और अपनी मांगों को लेकर के जहांगीरपुरी इलाके में सभी राशन डिपो धारक एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन किया.
काम करने के बावजूद भी नहीं मिला कमीशन
इनका कहना है कि कोरोना के संकट में अपनी जिंदगी पर खेलकर इन्होंने लोगों को राशन वितरित किया. बावजूद इसके इन्हें जो मेहनताना दिया जाता है. वो अभी तक नहीं दिया गया. राशन के डिपो धारकों को राशन की मात्रा के वितरण के हिसाब से कमीशन दिया जाता है. इनकी माने तो पिछले 5 महीने से इन डिपो धारकों को कमीशन नहीं दिया गया है. इनका कहना है कि इनके घर में बच्चे हैं, परिवार है, अगर कमीशन नहीं मिलेगा तो वो लोग अपने बच्चों को कैसे पाल पाएंगे.इसी मेहनताने की मांग के लिए इस सर्कल की 35 दुकानों के डिपो धारकों ने "दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ" के तहत विरोध जताया.