नई दिल्ली : अल्पाहार योजना के तहत बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 7 में बच्चों के अभिवावकों को राशन वितरित किया गया. निगम पार्षद अनिल त्यागी ने स्कूल पहुंचकर बच्चों के माता पिता के हाथों में राशन की थैली पकड़ाई. दिल्ली नगर निगम की तरफ से इस योजना को कई दिनों से चलाया जा रहा है.
अल्पाहार योजना के तहत बच्चों को 7 किलो दाल, 2 लीटर तेल वितरित किया गया. कोरोना महामारी के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का रोजगार चला गया है, उनके लिए सरकार ये योजना चला रही है. वहीं इस मौके पर बुराड़ी के वार्ड नंबर 7 से निगम पार्षद अनिल त्यागी ने बच्चों के माता-पिता से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को जरूर शिक्षित करें. ताकि बच्चे पढ़-लिख कर अपनी आजीविका चला सकें. साथ ही अपना और अपने परिवार का भी ख्याल रख सकें. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी अभिभावकों को इस तरीके से नगर निगम राशन वितरित करेगा.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में भी लागू होगी वन नेशन वन कार्ड योजना, प्रवासियों को मिलेगा राशन का लाभ
इसे भी पढ़ें: गरीबों के राशन पर रार, आप-बीजेपी में तकरार