नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली का माहौल काफी गर्म है. दिल्ली की सभी छोटी-बड़ी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार होकर मैदान में खड़ी है. बुराड़ी इलाके में भी राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता, नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष एक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए.
सभी 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बुराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया. साथ ही 10 प्रत्याशियों को बुलाकर मंच पर सम्मानित भी किया. फिलहाल दिल्ली की 32 विधानसभा सीटों पर तो राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित भी कर चुकी है.
'जनता के लिए करेंगी पार्टी काम'
तिमारपुर विधानसभा से घोषित प्रत्याशी प्रदीप गिरी का कहना है कि बड़ी पार्टी जिन मुद्दों को आधार बनाकर जनता के जज्बातों से खेलती आई हैं. हमारी पार्टी जनता के उन मुद्दों को पूरा करेगी. बड़ी पार्टियां अब तक उन्हें पूरा करने में नाकाम रही है. बड़ी पार्टियां केवल काम को लेकर राजनीति करती है. जबकि ये पार्टी केवल जनता का काम ही करेगी.