ETV Bharat / state

आफताब को ले जा रही पुलिस वैन को हमले से बचाने वाले पुलिसकर्मियों को मिला इनाम - एफएसएल लैब के बाहर आफताब की वैन पर हमला

दिल्ली में एफएसएल लैब के बाहर श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब की वैन को हमलावरों से बचाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम से नवाजा गया (police commissioner rewarded policemen) है. यह इनाम उन्हें पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से दिया गया.

Ten thousand rupees reward given to policemen
Ten thousand rupees reward given to policemen
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी आफताब को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम दिया गया है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से आफताब को हमलावरों से बचाने के लिए 2 सब इंस्पेक्टर को 10-10 हजार रुपये, जबकि 2 कॉन्स्टेबल और एक हेड कॉन्स्टेबल को 5-5 हजार रुपये का इनाम (police commissioner rewarded policemen) दिया. इससे पहले आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर एफएसएल लैब के बाहर सोमवार शाम को 5 लोगों ने तलवार व अन्य हथियारों से हमला करने का प्रयास किया था, जिसे पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया था. इसके साथ ही पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार भी किया था.

दरअसल सोमवार को एफएसएल कार्यालय के बाहर करीब 5 लोग हाथ में तलवार और हथौड़े लेकर खड़े थे. जांच के बाद जैसे ही पुलिस वैन आफताब को लेकर निकली, उन्होंने वैन पर तलवार भांजना शुरू कर दिया. इसपर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए हमलावरों को वैन से दूर किया और उसे लेकर मौके से निकल गए. इस तरह पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल ले सुरक्षित ले आए. इसके लिए दिल्ली आर्म्ड पुलिस की थर्ड बटालियन टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर रविंदर और विक्रम, कॉन्स्टेबल शक्ति और श्याम सुंदर के साथ हेड कॉन्स्टेबल अश्विनी को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें-आफताब के वैन पर तलवार से हमला, जांच के लिए पहुंचा था FSL कार्यालय

गौरतलब है कि श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब का पॉलिग्राफ पूरा हो चुका है जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उसका नार्को टेस्ट भी शुरू किया जाएगा जिसमें मामले से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी सामने आ सकती हैं. अब देखना यह है कि आफताब का नार्को टेस्ट कब शुरू किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी आफताब को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम दिया गया है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से आफताब को हमलावरों से बचाने के लिए 2 सब इंस्पेक्टर को 10-10 हजार रुपये, जबकि 2 कॉन्स्टेबल और एक हेड कॉन्स्टेबल को 5-5 हजार रुपये का इनाम (police commissioner rewarded policemen) दिया. इससे पहले आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर एफएसएल लैब के बाहर सोमवार शाम को 5 लोगों ने तलवार व अन्य हथियारों से हमला करने का प्रयास किया था, जिसे पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया था. इसके साथ ही पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार भी किया था.

दरअसल सोमवार को एफएसएल कार्यालय के बाहर करीब 5 लोग हाथ में तलवार और हथौड़े लेकर खड़े थे. जांच के बाद जैसे ही पुलिस वैन आफताब को लेकर निकली, उन्होंने वैन पर तलवार भांजना शुरू कर दिया. इसपर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए हमलावरों को वैन से दूर किया और उसे लेकर मौके से निकल गए. इस तरह पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल ले सुरक्षित ले आए. इसके लिए दिल्ली आर्म्ड पुलिस की थर्ड बटालियन टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर रविंदर और विक्रम, कॉन्स्टेबल शक्ति और श्याम सुंदर के साथ हेड कॉन्स्टेबल अश्विनी को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें-आफताब के वैन पर तलवार से हमला, जांच के लिए पहुंचा था FSL कार्यालय

गौरतलब है कि श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब का पॉलिग्राफ पूरा हो चुका है जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उसका नार्को टेस्ट भी शुरू किया जाएगा जिसमें मामले से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी सामने आ सकती हैं. अब देखना यह है कि आफताब का नार्को टेस्ट कब शुरू किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 30, 2022, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.