नई दिल्ली: राजधानी में उत्तरी बाहरी जिला पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने एक कुख्यात झपटमार को गिरफ्तार किया (Police arrested one notorious snatcher) है. आरोपी के पास से 11 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से ही 55 मामले दर्ज हैं.
डीसीपी देवेश महला ने बताया कि इलाके में अपराध को कम करने के लिए पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं. हाल ही में शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने 55 आपराधिक मामलों में शामिल झपटमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 11 छीने गए/चोरी किए मोबाइल बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि शाहबाद डेरी थाने के पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान वे जब रोहिणी सेक्टर 11 में पहुंचे तो उन्होंने देखा की एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा. इसपर एक पुलिसकर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए झपटमार को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब की दुकान में की थी चोरी
जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 11 मोबाइल बरामद किए गए और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम नीरज उर्फ पाली उर्फ पोली है. जांच में पाया गया कि आरोपी के ऊपर झपटमारी एवं चोरी के 55 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. यह भी बताया गया कि आरोपी केएन काटजू मार्ग थाने का हिस्ट्रीशीटर है और कुछ ही समय पहले जेल से छूटा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे की अन्य मामलों का खुलासा हो सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप