ETV Bharat / state

सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार - वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी

दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को मेवात से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आया आरोपी लोगों की आपत्तिजनक वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर पैसों की डिमांड करता था. पैसे न देने पर वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देता था.

सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 18, 2022, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन स्टाफ ने फर्जी फेसबुक आईडी लोगों को फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही इस गैंग के एक आरोपी असीब खान को राजस्थान से गिरफ्तार भी किया है.

आरोपी लोगों का वाट्सऐप नंबर लेकर उनसे आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था. दरसअल पीड़ित द्वारा पुलिस को एक शिकायत की गई थी, जिसमें उसने बताया था कि एक गैंग के द्वारा उसके साथ एग्जॉशन की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसी बाबत पुलिस ने एसएचओ उत्तरी जिला साइबर पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर पवन तोमर के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया. जांच शुरू की गई और व्यापक मनी ट्रेल्स का संचालन किया और विभिन्न मोबाइल वॉलेट से जुड़े मोबाइल नंबरों की भी तकनीकी जांच की गई.

जांच में पता चला कि आरोपी राजस्थान में छिपा हुआ है. गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी पर लगातार निगरानी रखी गई और उसके ठिकाने का पूरी तरीके से पता लगा कर छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी द्वारा इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खाते में छब्बीस लाख रुपये जमा किये है. साथ ही 1 महीने के अंदर उन पैसों को निकाला भी गया है. पुलिस की जांच में जानकारी मिली कि सराय रोहिल्ला निवासी से यह पैसे जबरन वसूले जा रहे थे, जिसके आधार पर पुलिस ने एक अलग मुकदमा दर्ज किया और उसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, सिम कार्ड और दो बैंक अकाउंट की डिटेल भी बरामद की हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच लगातार जारी है. पुलिस पूछताछ कर इस गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन स्टाफ ने फर्जी फेसबुक आईडी लोगों को फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही इस गैंग के एक आरोपी असीब खान को राजस्थान से गिरफ्तार भी किया है.

आरोपी लोगों का वाट्सऐप नंबर लेकर उनसे आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था. दरसअल पीड़ित द्वारा पुलिस को एक शिकायत की गई थी, जिसमें उसने बताया था कि एक गैंग के द्वारा उसके साथ एग्जॉशन की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसी बाबत पुलिस ने एसएचओ उत्तरी जिला साइबर पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर पवन तोमर के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया. जांच शुरू की गई और व्यापक मनी ट्रेल्स का संचालन किया और विभिन्न मोबाइल वॉलेट से जुड़े मोबाइल नंबरों की भी तकनीकी जांच की गई.

जांच में पता चला कि आरोपी राजस्थान में छिपा हुआ है. गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी पर लगातार निगरानी रखी गई और उसके ठिकाने का पूरी तरीके से पता लगा कर छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी द्वारा इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खाते में छब्बीस लाख रुपये जमा किये है. साथ ही 1 महीने के अंदर उन पैसों को निकाला भी गया है. पुलिस की जांच में जानकारी मिली कि सराय रोहिल्ला निवासी से यह पैसे जबरन वसूले जा रहे थे, जिसके आधार पर पुलिस ने एक अलग मुकदमा दर्ज किया और उसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, सिम कार्ड और दो बैंक अकाउंट की डिटेल भी बरामद की हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच लगातार जारी है. पुलिस पूछताछ कर इस गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.