नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भले ही मॉनसून आ गया हो, लेकिन कई क्षेत्र अभी भी ऐसे हैं जहां पर पीने के पानी को लोग तरस रहे हैं. पंजाबी बाग क्षेत्र के अंदर स्थित लक्ष्मी कैंप की झुग्गियां एक ऐसा ही क्षेत्र है. लक्ष्मी कैंप की झुग्गियों में कुल 54 परिवार के लगभग 500 लोग रहते हैं, लेकिन किसी भी परिवार को पीने का पानी तक भरपूर मात्रा में नहीं मिल पाता है.
हर शाम सरकारी नल से पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच में खींचतान होती है. पानी आता भी है तो सिर्फ 5 से 10 मिनट के लिए. लक्ष्मी कैंप के लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि वर्तमान समय में उन्हें एक-एक बूंद पानी के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है.
'खरीदकर पीना पड़ता है पानी'
लोगों ने बताया कि दूर-दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है या फिर कभी कभी तो पानी खरीदना भी पड़ता है. लोगों ने कहा कि हमारी दिल्ली सरकार से अपील है कि वह अपना वादा पूरा करें. सरकार ना सिर्फ लक्ष्मी कैंप के हर एक घर तक पानी पहुंचाएं, बल्कि बल्कि पानी का मीटर भी लगवाएं. जो भी खर्चा आएगा हम लोग भरने को तैयार हैं.
सरकारी वादे दिलाए याद
मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला लक्ष्मी कैंप उन्हीं जगहों में से एक है जहां पर लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग काफी ज्यादा निराश हैं. दिल्ली सरकार का 700 लीटर पानी हर एक परिवार को प्रतिदिन मुहैया कराने का दावा अब झूठा साबित होता नजर आ रहा है.