ETV Bharat / state

निगम कर्मचारियों की हड़ताल से फैल रही गंदगी, कई इलाकों में लगा कूड़े का अंबार

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:13 PM IST

दिल्ली में लंबे समय से निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दिल्ली के शक्ति नगर, कमला नगर, रोशनआरा रोड पर भी कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इसको लेकर लोगों ने

open garbage dumping due to mcd workers strike
निगम कर्मचारियों की हड़ताल से फैल रही गंदगी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कई जगह लगे कूड़े के ढेर से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. शक्ति नगर, कमला नगर, रोशनआरा रोड पर भी लगातार बढ़ रही गंदगी के चलते लोगों को कफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निगम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सड़कों पर सफाई नहीं हो पा रही है. इसी के साथ लोगों का कहना है कि सरकार जल्द निगम कर्मचारियों की तनख्वाह दे.

निगम कर्मचारियों की हड़ताल से फैल रही गंदगी

लोगों को कई बीमारियां फैलने का भी डर

दिल्ली में निगम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अब सड़कों पर कूड़े के ढेर नजर आने लगे हैं. जगह-जगह कूड़े के ढेर सड़कों पर बिखरे पड़े हैं, जिसकी वजह से लोगों को घर के बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है. जहा सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है. कूड़े के ढेर की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है. लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से करोना महामारी से अभी राहत भी नहीं मिली कि फिर ये समस्या खड़ी हो गई.

कर्मचारियों को पैसे देने की मांग

जगह-जगह गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. कमी के चलते खासतौर पर स्थानीय लोग परेशान हैं, क्योंकि यहां गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के भी बढ़ने का खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा अगर कर्मचारियों को पैसा नहीं दिया जाएगा, तो वह काम कैसे करेंगे और उनके काम न करने के चलते गंदगी फैलने से लोगों को ही सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें:-हड़ताली कर्मचारियों ने BJP अध्यक्ष के घर के बाहर फैलाया कूड़ा, तनख्वाह नहीं मिलने से नाराज

बता दें कि सैलरी नहीं मिलने के चलते निगम के सभी कर्मचारी पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिसमें सफाई कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक शामिल है. इस हड़ताल के चलते अब सबसे ज्यादा परेशानी का सामना जनता को करना पड़ रहा है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कई जगह लगे कूड़े के ढेर से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. शक्ति नगर, कमला नगर, रोशनआरा रोड पर भी लगातार बढ़ रही गंदगी के चलते लोगों को कफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निगम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सड़कों पर सफाई नहीं हो पा रही है. इसी के साथ लोगों का कहना है कि सरकार जल्द निगम कर्मचारियों की तनख्वाह दे.

निगम कर्मचारियों की हड़ताल से फैल रही गंदगी

लोगों को कई बीमारियां फैलने का भी डर

दिल्ली में निगम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अब सड़कों पर कूड़े के ढेर नजर आने लगे हैं. जगह-जगह कूड़े के ढेर सड़कों पर बिखरे पड़े हैं, जिसकी वजह से लोगों को घर के बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है. जहा सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है. कूड़े के ढेर की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है. लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से करोना महामारी से अभी राहत भी नहीं मिली कि फिर ये समस्या खड़ी हो गई.

कर्मचारियों को पैसे देने की मांग

जगह-जगह गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. कमी के चलते खासतौर पर स्थानीय लोग परेशान हैं, क्योंकि यहां गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के भी बढ़ने का खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा अगर कर्मचारियों को पैसा नहीं दिया जाएगा, तो वह काम कैसे करेंगे और उनके काम न करने के चलते गंदगी फैलने से लोगों को ही सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें:-हड़ताली कर्मचारियों ने BJP अध्यक्ष के घर के बाहर फैलाया कूड़ा, तनख्वाह नहीं मिलने से नाराज

बता दें कि सैलरी नहीं मिलने के चलते निगम के सभी कर्मचारी पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिसमें सफाई कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक शामिल है. इस हड़ताल के चलते अब सबसे ज्यादा परेशानी का सामना जनता को करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.