नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम इन दिनों कोरोना के साथ डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से दोहरी जंग लड़ रहा है. निगम के पश्चिम विहार से पार्षद और स्वास्थ्य कमेटी के चेयरमैन विनीत वोहरा ने बातचीत के दौरान कहा कि निगम पूरे तरीके से इस लड़ाई के लिए तैयार है.
'निगम पूरे तरीके से लड़ाई के लिए तैयार'
उत्तरी दिल्ली नगर निगम इन दिनों कोरोना के साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से दोहरी जंग लड़ रहा है. इसी के ऊपर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पश्चिम विहार से पार्षद और स्वास्थ्य कमेटी के चेयरमैन विनीत वोहरा ने बातचीत के दौरान कहा कि निगम पूरे तरीके से इस लड़ाई के लिए तैयार है. निगम के पास हालांकि कर्मचारियों की कमी जरूर है. लेकिन हौसले की कमी नहीं है.
उन्होंने बताया कि जितने भी निगम के कर्मचारी काम पर आ रहे हैं. वो भली-भांति तरीके से ना सिर्फ अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. बल्कि क्षेत्र का रखरखाव भी अच्छे से कर रहे हैं. साथ ही साथ नजफगढ़ ड्रेन और दूसरे बड़े नाले जो पश्चिम में हर क्षेत्र में आते हैं. वहां पर भी 9 हजार लीटर से अधिक एंटी लारवा दवाई का छिड़काव करवा दिया गया है. जबकि निगम लगातार मॉस्किटो ब्रीडिंग को रोकने के लिए भी दवाई का छिड़काव पूरे क्षेत्र में लगातार करवा रही है.
'भली-भांति जिम्मेदारी निभा रहा है निगम'
विनीत वोहरा का कहना है कि निगम लगातार अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से निभा रही है. पश्चिम विहार के क्षेत्र में स्थिति काफी अच्छी है. महज तीन से चार कोरोना के केस सामने आए हैं. वहीं डेंगू मलेरिया का अभी तक कोई भी केस नहीं आया है. निगम पिछले साल की भांति इस साल भी इन खतरनाक बीमारियों से जंग जीतकर रहेगी.
पश्चिम विहार के पार्षद और हेल्थ कमिटी के चेयरमैन विनीत वोहरा का साफ तौर पर कहना है कि निगम दोहरी लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. निगम कर्मचारी पूरे तरीके से अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. निगम कर्मचारियों की संख्या कम जरूर है लेकिन हौसला बिल्कुल भी कम नहीं है. हम इन सभी चुनौतियों के लिए निगम पूरी तरह तैयार है और निगम के अस्पतालों में भी डेंगू, मलेरिया ओर चिकनगुनिया के लिए सभी प्रबंध कर दिए गए हैं.