नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंदर विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी ने अपने दल के नेता और नेता विपक्ष की नियुक्ति आखिरकार कर दी है.इस वर्ष के लिए वजीरपुर वार्ड नंबर 72 से पार्षद विकास गोयल को नेता विपक्ष की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी ने दी है,आपको बता दें विकास गोयल अपने दमदार भाषणों के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से पार्टी ने इस बार विकास गोयल पर भरोसा भी जताया है.
'निगम के अंदर भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर है'
उत्तरी दिल्ली के नवनियुक्त नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि निगम के अंदर पिछले 14 सालों से भाजपा का शासन व्याप्त है. जिसकी वजह से निगम के अंदर भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर अपनी जड़ें फैला चुका है और निगम को अंदर ही अंदर खोखला करता जा रहा है. जिसकी हकीकत वो जनता के सामने लाकर रहेंगे.
'निगम सिर्फ कागजों पर काम करती है'
उनका कहना है कि पिछले कई सालों से भाजपा शासित निगम लगातार मॉनसून के समय में अपनी तमाम तैयारियों के दावे करता रहा है. लेकिन ये तमाम दावे झूठ है. निगम के पास वर्तमान समय में किसी प्रकार का कोई संसाधन नहीं है. जिससे कि वो अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई कर सके, ना ही निगम प्रशासन के पास मशीनें हैं और ना ही नालों की सफाई करने के लिए पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी. फिर कैसे निगम ने अपने पूरे क्षेत्र के छोटे नालों की सफाई कर दी. निगम सिर्फ कागजों पर काम करती है जमीनी हकीकत अलग है.
नवनियुक्त नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि निगम के अंदर और भी काफी सारी परेशानियां हैं जैसे कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पिछले काफी लंबे समय से पक्का ना किया जाना. कर्मचारियों की तनख्वा समय पर ना मिलना, सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण ना मिलना. इन तमाम चीजों को लेकर हम अपनी आवाज सदन में बुलंद करेंगे और निगम शासित भाजपा से इसका जवाब मांगेंगे.