नई दिल्ली: मंगलवार 26 मई 2020 को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वाधान में महर्षि दयानंद सरस्वती की स्मृति में ऑनलाइन संगीत संध्या आयोजित की गई. जिसमें महर्षि दयानंद के उपकारों व कार्यों को भजन गीतों के माध्यम से बताया गया.
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद जी के हमारे समाज पर अनेकों उपकार हैं, जिन्हें गिनाया नहीं जा सकता. महर्षि दयानन्द समग्र क्रांति के अग्रदूत थे, उनके कार्यो की छाप हर क्षेत्र में दिखाई देती है.
उन्होंने नारी शिक्षा, दलितों का कल्याण हो, देश की आजादी की लड़ाई हो या पाखंड अंधविश्वास हो हर क्षेत्र में काम किया. उनके आदर्शों पर चलकर ही युवा शक्ति अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त कर सकती है.
प्रधान शिक्षक ने किया संचालन
इस कार्यक्रम में सम्मिलित राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद के आदर्श आज भी प्रासंगिक है और सदियों तक समाज को रास्ता दिखाते रहेंगे. प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस कार्यक्रम में योगेंद्र शास्त्री, रामकृष्ण शास्त्री, ओम सपरा, वीरेन्द्र आहूजा, विमल चड्डा(नैरोबी), ममता चौहान, प्रकाशवीर शास्त्री, कृष्ण लाल राणा, डॉ. रचना चावला उपस्थित रहे.