नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया, जो केजरीवाल सरकार के घरों में पानी पहुंचाने वाले वादे और दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, जेलर वाला बाग में जल बोर्ड के टैंकर से गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पानी से भरे टैंकर ने एक साल के मासूम बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित मां अपनी 12 साल की बच्ची और एक साल के अनस को पानी भरने के लिए अपने साथ लेकर आई थी. मां ने दोनों बच्चों को किनारे बैठा दिया और उसके बाद वह टैंकर से पानी भरने के लिए लाइन में लग गई. इस दौरान जल बोर्ड टैंकर का चालक गाड़ी खड़ी करने के लिए टैंकर को पीछे किया, जिसकी चपेट में मासूम आ गया. वह टैंकर के पहियों के नीचे दब गया, इस हादसे में उसकी मौत हो गई.
एक साल का अनस जिसने अभी इस दुनिया को आंख खोलकर देखा भी नहीं था, उसकी आंखें हमेशा के लिए बंद हो गई. इसके लिए कहीं ना कहीं दिल्ली सरकार भी जिम्मेदार है, क्योंकि दावा किया जा रहा था की पूरी दिल्ली में पानी टैंकरों को बंद कर दिया गया है. पीने के पानी अब लोगों को घर में नालों के द्वारा मिल रहा है, लेकिन इस हादसे ने उन दावों की पोल खोल दी है. क्योंकि आज भी जेलर वाला बाग में पानी टैंकर से पहुंचाया जा रहा है.
फिलहाल, अशोक विहार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और पानी के टैंकर को भी जप्त कर लिया है. इस हादसे के बाद मृतक बच्चे के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: