नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सब्जीमंडी इलाके में दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर हुई बहसबाजी मारपीट में बदल गई. जिसके बाद एक दोस्त ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार "गली भीम अमरनाथ जिलेबी वाली" गली में नरेंद्र और अमित परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं. आपस में इनकी दोस्ती है. किसी बात को लेकर अमित और नरेंद्र में कुछ बहस हो गई और बाद में बहस तू-तू मैं-मैं पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नांगलोई मेट्रो स्टेशन के नीचे युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मौत
पुलिस को दिए गए बयान में अमित के दोस्त पवन ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे अचानक नरेंद्र अमित के पास पहुंचा और गाली गलौज करने लगा. सबने मिलकर उसे समझाया तो वह बेटे को आने की बात कहकर धमकी देकर चला गया. लगभग 2 घंटे बाद रात 10:30 बजे के आसपास अमित और उसका बेटा वहां पहुंचे और फिर से नरेंद्र से झगड़ने लगे.
आरोप है कि अमित के बेटे ने चाकू निकालकर नरेंद्र पर हमला कर दिया. बचने की कोशिश में चाकू उसके गले की बजाय पीठ पर लगा. उसने पेट एक बार और चाकू से हमला कर दिया. जब गली के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े तो चाकू से सबको डराते हुए दोनों बाप-बेटे घर में चले गए. घायल को बाड़ा हिंदू अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन की और दोनों आरोपी बाप-बेटे को पकड़ा. उसके घर से चाकू को बरामद किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: जैतपुर के हरी नगर में युवक की चाकू घोंप कर हत्या