नई दिल्ली: राजधानी में नए साल की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल मामला आजादपुर फ्लाईओवर का है, जहां सोमवार सुबह करीब छह बजे अनियंत्रित कार ने एक अन्य कार को टक्कर मारी और उसके बाद एक ऑटो से टकराती हुई पलट गई. घटना के वक्त कार में दो लोग मौजूद थे, जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के रहने वाला सुभाष और उसका एक मित्र सुबह करीब बजे आजादपुर फ्लाईओवर से जा रहे थे. दोनों मुकुंदपुर से वजीरपुर की तरफ जा रहे थे. कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक उसे संभाल न सका और यह हादसा हो गया. मृतक का ही नाम सुभाष था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, आदर्श नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में पिकअप चालक ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, सब इंस्पेक्टर की मौत
गौरतलब है कि नए साल या इसके आसपास ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले सामने आते ही हैं. हालांकि, इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो जाना, इसे गंभीर बना रहा है. बताया गया कि घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार में मातम छा गया. पुलिस इस मामले में आगे की जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के द्वारका मोड़ पर तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक