नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार काफी तेजी के साथ इन दिनों कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना 7000 से ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में कोरोना के सामने आ रहे हैं. जिसके चलते अब राजधानी दिल्ली में एक और समस्या पैदा हो गई है. दरअसल, लगातार बढ़ रहे कोरोना के चलते दिल्ली में अब बायोमेडिकल वेस्ट की समस्या विकराल होती जा रही है.
नॉर्थ एमसीडी जहां पहले 60 मेट्रिक टन बायोमेडिकल वेस्ट रोजाना कलेक्ट कर रही थी. जो वर्तमान में बढ़कर 120 मेट्रिक टन हो गया है. जिसका निस्तारण अब निगम के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है.क्योंकि निगम के पास भरपूर मात्रा में कर्मचारी नहीं है. लेकिन उसके बावजूद भी निगम जैसे तैसे करके बायोमेडिकल मेडिकल वेस्ट का निस्तारण अपने कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार डालकर करवा रही है.
बायोमेडिकल वेस्ट निगम के लिए बना सरदर्द
इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए लगातार काम कर रही है.
रोजाना निगम कर्मचारी ना सिर्फ मेडिकल वेस्ट को कलेक्ट कर रहे है बल्कि बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी किया जा रहा है. इस बार त्योहारों के दिन भी निगम कर्मचारी काम करेंगे और लगातार बायो मेडिकल वेस्ट को कलेक्ट किया जाएगा.