नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी भाजपा के शासनकाल में भयंकर आर्थिक बदहाली से जूझ रही है. इसी बीच निगम कर्मचारियों को वेतन ना मिलने की वजह से लगातार हड़ताल पर जा रहे हैं. नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे आप नेता विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि लगातार कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना और फिर हड़ताल खत्म होने पर कर्मचारी का वापस आना और कुछ दिन बाद फिर हड़ताल पर जाना बेहद दुखद है.
कर्मचारियों का 4 महने का वेतन बकाया
कर्मचारियों को बार-बार अपने हक के वेतन के लिए हड़ताल पर जाना पड़ता है.आज भी कर्मचारियों का लगभग 4 महीने का वेतन बकाया है, जो शर्मनाक है. यदि भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी कर्मचारियों का बकाया वेतन समय पर जारी नहीं कर सकती तो तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दें.
'झूठे आंकड़े पेश किए गए हैं'
विकास गोयल ने आगे बातचीत के दौरान रानी झांसी फ्लाईओवर पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मेयर द्वारा जो आंकड़े पेश किए गए हैं, वह झूठे हैं. साल 2018 में स्टैंडिंग कमेटी के अंदर जो ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई थी. उसमें भ्रष्टाचार के 70 प्वाइंट थे. उन सभी प्वाइंट पर मेयर ने आज तक क्या कार्यवाही की उसकी जानकारी दी जाए.
ये भी पढ़ें:-BJP नेत्री की बेटी का बाइक और कार स्टंट वाला वीडियो हो रहा वायरल
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: वीडियो बनाने के चक्कर में युवतियों का खतरनाक बाइक स्टंट, वीडियो वायरल