नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बजट के ऊपर लगभग पिछले 1 हफ्ते से चल रही चर्चा समाप्त हो चुकी है. चर्चा के दौरान निगम के सभी 6 जोन के चेयरमैन समेत सभी समितियों के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी राय दी. उन्होंने बताया कि किस तरह से निगम को आर्थिक बदहाली से निकाला जा सकता है. जिसके ऊपर सत्र के अंदर गहन चर्चा भी हुई.
रद्द किया जाएगा टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव
अब निगम के संविधान और निगम की आवश्यकताओं को देखते हुए बजट में बदलाव किए जाएंगे. इसमें सबसे पहले कमिश्नर की ओर से प्रस्तावित टैक्स बढ़ाने वाले प्रस्ताव को रद्द करने के लिए प्रस्ताव लाकर उसे पारित किया जाएगा. जिसके बाद बजट के अंदर तमाम तरह के बदलाव किए जाएंगे.
विज्ञापन और दुकानों की दरों में की जाएगी कमी
इन बदलावों में विज्ञापन और दुकानों की दरों में कमी करना मुख्य होगा, ताकि निगम उन्हें आसानी से बेच सकें. साथ ही निगम इस बार अपने क्षेत्र के शौचालयों को मेंटेन करने के लिए अब मार्केट एसोसिएशन का सहारा लेगा. इस पूरी योजना पर फिलहाल काम किया जा रहा है.
कई नई योजनाएं शुरू कर सकता है निगम
इसके साथ ही साल 2020 के मद्देनजर नगर निगम काफी सारे और भी निर्णय ले सकता है. साथ ही कई नई योजनाएं भी शुरू कर सकता है. जिसका फायदा सीधे तौर पर जनता को होगा. इन सुविधाओं में पार्किंग से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं की शुरुआत करना है. क्योंकि साल 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव का साल है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि निगम के बजट में जनता के लिए क्या कुछ निकलता है.
सत्र में बजट पेश किया जाएगा
निगम के बजट के ऊपर चर्चा समाप्त हो गई है. अब आए हुए आर्थिक सुझावों के आधार को देखते हुए निगम की आवश्यकता के अनुसार बजट के अंदर बदलाव किया जाएगा. जिसके बाद सत्र के अंदर बजट पेश किया जाएगा. जहां बजट को पारित किया जाएगा.