नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज बेहद महत्वपूर्ण सत्र था. जहां बीजेपी के नॉमिनेटेड पार्षद और स्थाई समिति के डिप्टी चेयरमैन विजेंद्र यादव ने अपनी ही पार्टी के नेताओं की आज जमकर फजीहत कराई. जिसके चलते नेता सदन योगेश वर्मा को सदन में निगम कमिश्नर के साथ-साथ तमाम निगम अधिकारियों से माफी मांगनी पड़ी. दरअसल, स्थाई समिति सत्र में अवैध निर्माण को लेकर चर्चा हो रही थी. डिप्टी चेयरमैन विजेंद्र यादव ने निगम अधिकारी के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगाए. स्टैडिंग चेयरमैन के साथ नेता सदन के द्वारा बोले जाने के बावजूद चुप नहीं हुए और लगातार बोलते रहे.
विजेंद्र यादव की अनुशासनहीनता को देखते हुए निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने निगम के सभी अधिकारियों को सदन से वॉकआउट करने के आदेश दे दिए. जिसके बाद हालातों को संभालते हुए नेता सदन ने ना सिर्फ कमिश्नर ज्ञानेश्वर भारती से माफी मांगी बल्कि स्टैंडिंग चेयरमैन ने भी निगम कमिश्नर को मनाया.
स्थाई समिति के सत्र में आज स्टैंडिंग कमेटी के डिप्टी चेयरमैन विजेंद्र यादव ने अपनी पार्टी के पार्षद और नेताओं की बुरी तरीके से ना सिर्फ फजीहत करवाई बल्कि नेता सदन योगेश वर्मा को विजेंद्र यादव की अनुशासनहीनता और व्यवहार के चलते निगम कमिश्नर और सभी अधिकारियों से माफी भी मांगी पड़ी. इसके बाद अब नेता सदन योगेश वर्मा इस पूरे मामले पर पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपने जा रहे हैं. विजेंद्र यादव के व्यवहार को देखते हुए योगेश वर्मा के द्वारा रिपोर्ट सौपें जाने के बाद पार्टी आलाकमान के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है.