नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी ने व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम प्रस्ताव स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पास कर दिया है. जिसके बाद अब इस प्रस्ताव को जल्द ही हाउस में पास किया जाएगा. दरअसल इस प्रस्ताव के अनुसार नॉर्थ एमसीडी अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी औद्योगिक इकाइयों को अपनी ऊपरी मंजिलों पर नॉन पोल्यूटिंग फैक्ट्री चलाने की इजाजत देने जा रही है.यह फैसला निगम ने व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ले रही है.
विशेष कैंप में फैक्ट्री मालिकों को लाइसेंस दिए जाएंगे
इसके साथ ही साथ इस योजना को कैसे लागू किया जाना है. इसको लेकर भी लगातार निगम काम कर रही है. बकायदा इस योजना के मद्देनजर निगम एक विशेष नोटिफिकेशन जारी करने जा रही है. साथ ही फैक्ट्री लाइसेंस को लेकर निगम औद्योगिक इकाइयों वाले क्षेत्र में सभी वार्ड के अंदर विशेष कैंप लगाएगी. जिसमें फैक्ट्री मालिकों को लाइसेंस दिए जाएंगे.
निगम को आर्थिक रूप से फायदा होगा
स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम ने यह फैसला व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए लिया है. व्यापारियों को इससे न सिर्फ सहूलियत होगी, बल्कि निगम को आर्थिक रूप से फायदा भी होगा. बहरहाल निगम को इस योजना से कितना आर्थिक फायदा होगा इसको लेकर अभी डाटा तैयार किया जा रहा है.
निगम जागरूकता अभियान चलाएगी
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी जल्दी ही एक नया प्रस्ताव पारित करने जा रही है. जिसके अंतर्गत निगम के क्षेत्र में आने वाली औद्योगिक इकाइयों की ऊपरी मंजिलों पर भी अब फैक्ट्रीज चल सकेंगी. यह फैसला निगम ने व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है.
फिलहाल इस प्रस्ताव को स्टैंडिंग कमेटी के पास कर दिया गया है. जल्द ही इस पूरे प्रस्ताव को नॉर्थ एमसीडी के हाउस में पास किया जाएगा. जिसके बाद विशेष तौर पर इस पूरी योजना को लेकर निगम जागरूकता अभियान चलाएगी. ताकि व्यापारी औद्योगिक इकाइयों में ऊपरी मंजिलों पर चल रही अपनी फैक्ट्रियों के लिए लाइसेंस प्राप्त कर सके और इससे निगम को भी वित्तीय फायदा हो.